अररिया, मई 31 -- ग्रामीण महिलाएं समाज में बदलाव की लिख रही हैं इबारत सरकार तक पहुंच रही हैं महिलाओं की समस्याएं और सुझाव शुक्रवार को 43वें दिन भी जिले के 36 स्थानों पर हुआ महिला संवाद अररिया, संवाददाता जिले में महिला संवाद का कार्यक्रम लगातार जारी है। साथ ही प्रशासन और जिला जीविका का दावा है कि महिला संवाद कार्यक्रम के माध्यम से समाज की नई तस्वीर देखने को मिल रही है। महिलाएं समाज में बदलाव की इबारत लिख रही हैं। घर के आसपास और समाज की छोटी-छोटी कमियों की ओर सरकार का ध्यान दिलाने से लेकर महिलाओं के उत्थान के लिए जरूरी चीजों की ओर सरकार का ध्यान दिलाने में आधी आबादी आज अहम रोल अदा कर रही हैं। इसमें महिला संवाद उनका बड़ा मददगार साबित हो रहा है। महिलाओं विचारों, समस्याओं और सुझावों को महिला संवाद के माध्यम सरकार तक पहुंचाया जा रहा है। कहा जा रह...