लोहरदगा, नवम्बर 18 -- लोहरदगा, संवाददाता। जिले की ग्रामीण महिलाएं दर्जी की ट्रेनिंग लेकर स्वरोजगार से जुड़ेंगी, आत्मनिर्भर बनेंगी। बैंक ऑफ़ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी, लोहरदगा द्वारा आयोजित 30 दिवसीय आवासीय महिला वस्त्र दर्जी प्रशिक्षण कार्यक्रम का मंगलवार को समापन हुआ। सभी 26 प्रशिक्षु महिलाओं को प्रमाण-पत्र दिए गए। मौके पर आरसेटी निदेशक सुरेश भगत ने कहा कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को टेलरिंग कौशल प्रदान कर उन्हें स्वावलंबी एवं उद्यमी बनाना है ताकि वे अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकें। संस्थान से प्रशिक्षण लेने वाली सभी महिलाओं को अगले दो वर्षों तक निरंतर तकनीकी एवं व्यवसायिक मार्गदर्शन दिया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर बैंकों से वित्तीय सहायता भी दिलाई जाती है। प्रशिक्षण लेकर महिलाएं न केवल कुश...