बिजनौर, जुलाई 6 -- गांव जाफरपुर में सांप के काटने से मजदूर की मौत हो गई। परिजनों ने दो दिन तक उसको सांप के काटे का देशी ईलाज और झाड़फूंक करने वालों के यहां लिए घूमते रहे। घटना से परिजनों ने कोहराम मच गया। थाना क्षेत्र के गांव जाफरपुर निवासी सौवीर सिंह 55 वर्ष शुक्रवार की शाम खेत पर गया था वहां से वापस लौटते समय रास्ते में उसको सांप ने काट लिया। सौवीर को घर पहुंचने पर बेचैनी महसूस हुई तब उसने परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दी। परिजन ग्रामीणों को साथ लेकर सौवीर को उपचार के लिए दो दिन तक झाड़फूंक करने वालों के पास चक्कर लगाते रहे। लेकिन उसको कोई राहत नही पहुंची। थक हारकर झाड़फूंक करने वालों ने भी सौवीर को उपचार के लिए चिकित्सक को दिखाने को कहा तब परिजन गंभीर हालत में उसको उपचार के लिए नजीबाबाद के सरकारी अस्पताल ले गए। वहां पर चिकित्सक ने ग...