मऊ, नवम्बर 28 -- पहसा, हिन्दुस्तान संवाद। खेत व ग्रामीण मजदूर सभा ने छिछोरे करौदी में व्याप्त समस्याओं के विरोध में रतनपुरा ब्लाक परिसर में शुक्रवार को ग्रामीणों के साथ धरना दिया। ग्रामीणों ने जल निकासी के लिए नाली के साथ ही खड़ंजा निर्माण और माइक्रोफाइनेंस द्वारा कर्ज वसूली में मनमानी, बिजली बिल की माफ़ी तथा बकाया मनरेगा मजदूरी की मांग को लेकर अपनी आवाज बुलंद किया। इस दौरान मुख्यमंत्री को सम्बोधित पांच सूत्री मांग पत्र बीडीओ को सौंपकर कार्रवाई की मांग की। भाकपा माले के जिला सचिव बसंत कुमार ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के साथ सत्ता में आई प्रदेश सरकार में गरीबों के हक अधिकार पर लगातार हमले हो रहे हैं। माइक्रो फाइनेंस कंपनियों से तंग परेशान महिलाओं का उत्पीड़न और पलायन हो रहा है। जगह-जगह आत्महत्याओं का भी समाचार आ रहा है। कि...