नोएडा, मई 23 -- नोएडा। एचसीएलटेक ने सीएसआर के तहत अपने प्रमुख कार्यक्रम एचसीएलटेक ग्रांट के लिए बजट बढ़ाकर 24 करोड़ रुपये कर दिया है। एचसीएलटेक ग्रांट में एक नई श्रेणी जल जोड़ी गई है और पर्यावरण श्रेणी की जगह अब जैव विविधता श्रेणी रहेगी। शिक्षा और स्वास्थ्य की श्रेणियां पहले की तरह जारी रहेंगी। हर श्रेणी में जो एनजीओ पहले स्थान पर रहेगा, उसे चार साल के लिए 5 करोड़ रुपये की मदद मिलेगी। इसके अलावा, आठ दूसरे एनजीओ को दो साल के लिए 50 लाख रुपये की राशि दी जाएगी। इस बार कुल 24 करोड़ रुपये की सहायता दी जाएगी, जो पिछले साल 16.5 करोड़ रुपये थी। जल श्रेणी के तहत उन परियोजनाओं को मदद जी जाएगी जो पानी बचाने, पानी के सही तरीके से इस्तेमाल करने और ग्रामीण इलाकों में जल संकट को दूर करने के लिए काम करती हैं। जैव विविधता श्रेणी में ऐसे कामों को बढ़ावा दि...