धनबाद, सितम्बर 20 -- अलकडीहा/भौंरा, हिटी झारखंड विधानसभा की विशेष समिति ने शुक्रवार को एटी देवप्रभा के लोदना व पूर्वी झरिया क्षेत्र में ओबी (ओवरबर्डेन) डंप का दौरा किया। मौके पर जिला प्रशासन से लेकर बीसीसीएल के कई अधिकारी मौजूद थे। सुरुंगा दुर्गा मंदिर ओबी डंपिंग स्थल सहित अन्य की भी जानकारी ली। समिति के पहुंचते ही भारी संख्या में ग्रामीण जुट गए। शिकायत करने लगे की बिना मुआवजा और नियोजन दिए रैयतों की जमीन पर ओबी डंप किया जा रहा है। सुरुंगा बड़ा तालाब से लेकर एमओसीपी तक आरईओ द्वारा बनाए गए रोड को ओबी से ढंक दिया गया है। एनपीएस स्कूल का नामो-निशान मिटा दिया गया है। ग्रामीणों की बात सुन कर समिति ने अधिकारियों को फटकार लगाई। ग्रामीणों ने समिति से कहा कि सुरुंगा बड़ा तालाब एक एकड़ 18 डिसमिल में फैला हुआ है। ग्रामीणों के लिए नहाने का एकमात्र सा...