मेरठ, जुलाई 2 -- इंचौली थाना क्षेत्र के लोगों ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए मृत पशुओं के ठेकेदार पर जहर खुरानी गिरोह के संचालन का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का आरोप है ठेकेदार और उसके कर्मचारी अब तक 70 पशुओं की हत्या कर चुके हैं। ग्रामीणों ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। सधारणपुर गांव के ग्रामीण मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचे। उन्होंने बताया कि 27 जून को गांव निवासी राजेंद्र सिंह के भैंसे और बॉबी की भैंस की मौत हो गई थी। इन्हें उठाने के लिए मृत पशुओं के ठेकेदार इमरान से संपर्क किया। इमरान ने अपने कर्मचारी फरमान, साकिब को मृत पशुओं को उठाने गांव भेजा। फरमान और साकिब की संदिग्ध बातों से ग्रामीणों को शक हुआ तो साकिब फरार हो गया। ग्रामीणों ने फरमान से पूछताछ की तो उसने बताया इमरान के कहने पर फरमान और साकिब काफी समय से गांव में पशुओं को जहर ...