मुजफ्फरपुर, जुलाई 8 -- गायघाट, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के बेरुआ स्थित बिहार ग्रामीण बैंक में हुई लूट मामले में पुलिस ने पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इसको अलग-अलग जगहों से उठाए गए संदिग्धों से पुलिस पूछताछ कर रही है। उधर, घटना के बाद देर रात तक पुलिस बैंक में जांच-पड़ताल करती रही। मंगलवार सुबह करीब दस बजे में बैंक खुला, लेकिन शाम चार बजे तक एक भी ग्राहक नहीं पहुंचे। सोमवार को तीन अपराधियों ने बिहार ग्रामीण बैंक से हथियार के बल पर 10.62 लाख रुपये लूट लिया और फरार हो गए। बैंक के आसपास मौजूद ग्रामीणों को भी इस घटना की जानकारी नहीं हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि अपराधियों को बैंक से निकल जाने के बाद बैंक कर्मी आवाज देते तो तीनों अपराधी पकड़े जा सकते थे। बैंक से तीन सौ मीटर पश्चिम दिशा में पंचायत सरकार भवन है। इसमें हमेशा थाना में क...