रांची, जून 24 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक की लपरा शाखा में वित्तीय समावेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य रूप से महिला समूहों एवं ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधाओं और योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक मुकेश कुमार वर्मा ने कहा कि महिलाएं आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से मजबूत बनें, इसके लिए बैंक हरसंभव सहयोग करेगा। उन्होंने उपस्थित महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि बेहतर लेन-देन से बैंक और ग्राहक दोनों को लाभ होता है। उन्होंने बताया कि बैंक की मदद से कई महिलाएं आज लखपति दीदी और उद्यमी दीदी बनकर सफलता की मिसाल पेश कर रही हैं। शिविर में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना और ऋण योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक प्रदीप कुमार साहु, कार...