रामगढ़, अगस्त 21 -- केदला, निज प्रतिनिधि। मांडू प्रखंड के लईयो उतरी पंचायत भवन में बुधवार को झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक की ओर से वित्तीय जागरुकता साक्षरता अभियान का आयोजन किया गया। मौके पर रामगढ़ जिला ग्रामीण बैंक काउंसलर अरुण कुमार सिंह राजपूत ने उपस्थित लोगों से कहा कि बैंक कभी भी फोन पर खाताधारी से कोई जानकारी नहीं मांगती है। अगर मोबाइल पर ऐसा कॉल आता है तो उसे ईग्नोर करते हुए शाखा प्रबंधक से मिले। उन्होंने ग्रामीणों को सरकार की ओर से चलाए जाए रहे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की जानकारी देते हुए कहा कि मात्र 20 रुपए सलाना देकर आप दो लाख रुपए का दुर्घटना बीमा ले सकते हैं। जिसका भुगतान 15-20 दिन में मिल जाता है। इसके अलावे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, जनधन खाता, मुद्रा लोन, किसान क्रेडिट कार्ड, खाता का रि-केवाई...