वाराणसी, दिसम्बर 15 -- सारनाथ। सिंहपुर स्थित उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में चोरों ने रोशनदान का ग्रिल काटकर सेंध लगा दिया। इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी कैमरा सहित डीवीआर बॉक्स तोड़ दिया। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने फिंगर प्रिंट का नमूना इक्कठा किया। हालांकि पुलिस ने रात में बैंक से निकलकर भागते हुए चोरों दौड़ाया लेकिन पकड़ने में असफल रहे। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा सिंहपुर में चोर पीछे से लगे वेंटिलेटर के ग्रिल को तोड़कर रस्सी के सहारे अंदर घुसे सबसे पहले उन्होंने सीसीटीवी कैमरा को तोड़ दिया। इसके बाद डीवीआर को भी तोड़ दिया। उन्होंने बैंक में एक नंबर से पांच नंबर तक के काउंटर को तस्कर दस्तावेज को फेंक दिया। बैंक में कुछ न मिलने पर चोर एक आलमारी को वेंटिलेटर के नीचे लगाकर उस पर चढ़ गए। इसके बाद वह रस्सी के सहारे वेंटि...