मऊ, जुलाई 13 -- घोसी। कोतवाली अंतर्गत अमिला के थानीदास स्थित वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर बाबा थानीदास इंटर कालेज की बिल्डिंग में संचालित उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में चोरों ने जंगले की सरिया काटकर चोरी का असफल प्रयास किया। तिजोरी नहीं खोल पाने पर वह उल्टे पांव वापस भाग गए। इस घटना की जानकारी रविवार की सुबह होने पर बैंक के अधिकारी के साथ ही पहुंची कोतवाली पुलिस ने जांच पड़ताल की। कोतवाली अंतर्गत क्षेत्र के अमिला के थानीदास में वाराणसी- गोरखपुर नेशनल हाईवे के ठीक किनारे स्थित उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने बैंक के जंगले की सरिया काटकर उसमें नकदी चोरी का प्रयास किया। चोरों ने पहले बैंक का पिछला दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। जिसके बाद हौसला बुलंद चोरों ने रिकार्ड रुम के कमरे की खिड़की का स...