अयोध्या, जुलाई 15 -- अमानीगंज,संवाददाता। खंडासा थाना क्षेत्र में स्थित उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक गद्दौपुर में सोमवार सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गई। बैंक के कर्मचारियों ने शार्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा जताया है।जिससे बैंक के उपकरण, अभिलेख व फर्नीचर जलकर राख हो गए हैं। सुबह लगभग सवा आठ बजे गद्दौपुर बाजार के लोगों ने बैंक के भीतर से धुआं निकलता हुआ देखा, देखते ही देखते बैंक के अंदर से धुएं का गुबार निकलने लगा, लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय स्वीपर को दी। वह मौके पर पहुंचकर घटना की सूचना फायर ब्रिगेड और बैंक कर्मियों को दिया। स्वीपर ने जब बैंक का मुख्य द्वार खोला तो देखा कि बैंक में सिर्फ धुंआ ही धुआं दिखाई दे रहा है। फर्नीचर और बिजली की वायरिंग धू-धू कर जल रही है। रास्ते में पेड़ गिरे होने के कारण फायर ब्रिगेड की मशीन भी एक घंटे देरी से पह...