बांका, फरवरी 13 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि। ग्रामीण बैंक पंजवारा शाखा से लोन लेकर लंबे समय तक चुकता नहीं करने वाले ऋण धारकों के खिलाफ बैंक ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है।इसी कड़ी में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की पंजवारा शाखा से ऋण लेकर उसे न चुकाने के मामले में मंगलवार रात धोरैया पुलिस द्वारा तीन ऋणियों को पीडीआर (सार्वजनिक ऋण वसूली) एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार ऋणधारकों में चलना निवासी गोपाल यादव डुमरजोर गाँव के अनुपलाल साह एवं दूधसीमर गाँव निवासी बाबूजी किस्कू शामिल हैं। धोरैया थाना की पुलिस ने तीनों ऋणधारकों को गिरफ्तार कर बांका के नीलामपत्र कार्यालय में न्यायालय के समक्ष पेश किया।मालूम हो की शाखा प्रबंधक आलोक कुमार भारती ने वसूली के लिए पीडीआर एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया था।वहीं बैंक के सर्टिफिकेट अधिकारी विनीत कु...