रिषिकेष, मई 20 -- उत्तराखंड ग्रामीण बैंक ने व्यापारियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन सेवा शुरू की है। इस सुविधा से ग्राहक नकदी उपलब्ध न होने पर अब ग्रामीण बैंक के ऐप से क्यूआर कोड से भुगतान कर पाएंगे। बैंक ने ऑनलाइन लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए सुविधा शुरू की है। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक दिउली के शाखा प्रबंधक नितिन ध्यानी ने बैंक ने बताया कि बैंक ने अपना क्यूआर कोड स्कैनर जारी किया है। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक दिउली शाखा में लगभग 10 हजार बचत खाते हैं, जबकि शाखा में लगभग दो दर्जन चालू बैंक खाते भी हैं। अब बैंक दिउली, पीपल कोटी, नीलकंठ आदि क्षेत्रों में स्थित दुकानों, रिजॉर्ट, रेस्टोरेंट में क्यूआर कोड सुविधा देने जा रहा है, जिसमें होटल, कैंपों में आने वाले ग्राहकों को भी राहत मिलेगी। कहा कि इसके लिए व्यापारी अथवा दुकानदार सबसे पहले बैंक आकर क्यूआर ...