गोंडा, जनवरी 13 -- धानेपुर, संवाददाता। इलाके के यूपी ग्रामीण बैंकों की ओर से समझौता मेला का आयोजन ईश्वर नंद कुटी पर किया गया, जहां पर 25 एनपीए खाताधारकों की ओर से समझौते के तहत पांच लाख 63 हजार 270 रुपये जमा कराए गए हैं, वहीं सैकड़ों एनपीए खाता धारकों का करोड़ों रुपया बकाया है जिसे जमा कराने के लिए बैंकों की ओर से जद्दोजहद किया जा रहा है। यूपी ग्रामीण बैंक शाखा मेहनौन के प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार पंकज ने बताया कि केसीसी लोन धारक के एनपीए खाता धारकों के लिए बैंक की ओर से मंगलवार को एक ईश्वर नंद कुटी पर समझौता मेले का आयोजन किया गया, जहां पर खाता धारकों से कम धनराशि पर समझौता करने का मौका दिया गया। जहां पर कुल 25 केसीसी खाता धारकों की ओर पांच लाख 63 हजार 270 रुपए जमा कराए गए हैं। बताया कि बैंक में 561 केसीसी खाता धारकों का पांच करोड़ 70 लाख र...