पटना, जुलाई 18 -- पटना स्थित बिहार ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय की शाखा काब की ओर से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना(पीएमजेजेबीवाई) के तहत अमृता कुमारी की मुत्यु के बाद उसके पति जितेन्द्र कुमार को दो लाख रुपये बीमा राशि प्रदान की गई। शाखा प्रबंधक शैलेन्द्र कुमार ने सभी दस्तावेजों की जांच के बाद बीमा कंपनी से दावा स्वीकृत कराया। शाखा प्रबंधक ने बताया कि पीएमजेजेबीवाई एक सरल व सुलभ जीवन बीमा योजना है, जिसमें केवल 436 रुपये सालाना प्रीमियम पर 18 से 50 वर्ष की उम्र के खाताधारकों को 2 लाख रुपये का जीवन बीमा कवर मिलता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...