लखीमपुरखीरी, अगस्त 8 -- पसगवां क्षेत्र के गांव रामपुर रामदास की बेटे के शोक में डूबी विधवा महिला को उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक (आर्यवृत) के अधिकारियों ने पांच लाख की आर्थिक सहायता दी है। रामपुर रामदास गांव की वेवा सुशीला देवी ने बताया कि उसकी बेटे की मौत एक हादसे में बीते समय मे हो गई थी। जिसके बाद वह बेटे की बैंक पासबुक लेकर ग्रामीण बैंक जेबीगंज आई, जहां ब्रांच आफिसर अम्बिका प्रसाद ने पहले बेटे प्रेम चंद्र की मौत की कहानी पूछी। उसके बाद उन्हें खाते में चल रहे बीमा के बारे में बताया और मेरी मदद बीमा राशि दिलाने में की। ब्रांच आफिसर अम्बिका प्रसाद से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मृतक प्रेम चंद्र का केयर हेल्थ इंश्योरेंस चल रहा था उनकी हादसे में मौत के बाद पांच लाख की आर्थिक सहायता दिलाई गई है। प्रेम चन्द्र की मां सुशीला देवी को बैंक के क्...