धनबाद, सितम्बर 24 -- धनबाद। बीसीसीएल का फर्जी दस्तावेज तैयार कर झारखंड ग्रामीण बैंक बेरियो (गोविंदपुर) शाखा से 87.95 लाख रुपए की लोन निकासी करने के मामले में आरोपी सरायढेला थाना क्षेत्र के मंडल पाड़ा निवासी विजय कुमार निषाद की नियमित जमानत याचिका पर मंगलवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम विजय कुमार श्रीवास्तव की अदालत में सुनवाई हुई। अदालत ने पुलिस से केस डायरी की मांग करते हुए जमानत पर सुनवाई के लिए सात अक्तूबर की तिथि तय की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...