धनबाद, नवम्बर 20 -- धनबाद। बीसीसीएल का फर्जी दस्तावेज तैयार कर झारखंड ग्रामीण बैंक बेरियो (गोविंदपुर) शाखा से 87.95 लाख रुपए का ऋण निकासी करने के मामले में आरोपी सरायढेला थाना क्षेत्र के मंडल पाड़ा निवासी विजय कुमार निषाद व संगीता देवी को बुधवार को राहत मिली। दोनों की नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम विजय कुमार श्रीवास्तव की अदालत में हुई। कोर्ट ने दोनों को जमानत दे दी। इस मामले में विजय ने छह सितंबर 2025 को प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी एंजेलिना जॉन की अदालत में आत्मसमर्पण कर जमानत अर्जी दायर की थी। अदालत ने जमानत अर्जी को खारिज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। वहीं पुलिस ने 17 अक्टूबर 2025 को संगीता देवी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। 29 अक्तू...