पटना, मई 4 -- ग्रामीण बैंक के कर्मचारी, अधिकारी और सेवानिवृत्त कर्मियों का संगठन ऑल इंडिया रिजनल रूलर बैंक इम्प्लॉय एसोसिएसशन (एआईआरआरबीईए) के तीनों विंग की रविवार को संयुक्त बैठक हुई। आशियाना रोड के पास एक बैंक्वेट हॉल में आयोजित बैठक में उत्तर और दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के समावेशन के बाद बने 'बिहार ग्रामीण बैंक के लिए कर्मियों ने एक-दूसरे को बधाई दी। मौके पर संगठन के आगामी क्रियाकलापों के लिए सर्वसम्मति से ऑफिसर्स एसोसिएशन के लिए एडहॉक कमेटी का गठन किया गया, जिसमें रणवीर आनंद को महासचिव, पवन कुमार को अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, फिरदौस आलम को संयुक्त सचिव और बबन सिंह को कोषाध्यक्ष चुना गया है। संयुक्त बैठक की अध्यक्षता पूर्ववर्ती दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के अधिकारी विंग के महासचिव रणवीर आनंद ने की। मौके पर उन्होंने कहा...