मुजफ्फरपुर, जुलाई 1 -- मुजफ्फरपुर, वसं। बिहार ग्रामीण बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों के यूनियनों ने भी 9 जुलाई को ट्रेड यूनियनों की देशव्यापी हड़ताल में शामिल होने का निर्णय लिया है। उस दिन प्रदेश के सभी 2102 शाखाएं पूरी तरह से बंद रहेंगी। ऑल इंडिया ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव डीएन त्रिवेदी ने बताया कि केंद्र सरकार ग्रामीण बैंक में अपनी 34 फीसद हिस्सेदारी आईपीओ के माध्यम से शेयर मार्केट में बेचना चाहती है। इसके लिए प्रायोजक बैंकों को उपयुक्त ग्रामीण बैंक का चयन करने का निर्देश दिया है। साथ ही राज्य सरकार के 15 फीसद शेयर को भी बेचने के लिए संबंधित राज्यों से विमर्श कर रही है। इससे ग्रामीण बैंक के निजीकरण का रास्ता खुल जायगा। इस प्रस्तावित निजीकरण के खिलाफ खिलाफ ऑल इंडिया ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन और ऑल इंडिया ...