बेगुसराय, जुलाई 9 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ग्रामीण बैंक के कर्मचारियों ने बुधवार को एक दिवसीय हड़ताल किया। इस दौरान बैंक का कामकाज ठप रहा। बिहार ग्रामीण बैंक इम्प्लॉय फेडरेशन के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुबोध कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि बैंक प्रबंधन की उपेक्षानीति के खिलाफ बैंक कर्मी चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। उन्होने बताया कि बुधवार को किए गए हड़ताल कार्यक्रम का नेतृत्व संग़ठन के क्षेत्रीय सचिव शशि गुंजन,बिहार ग्रामीण बैंक ऑफिसर फैडरेशन के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहन कुमार ने किया।बताते चलें कि बेगुसराय जिला में ग्रामीण बैंक की सभी शाखाओं में ताला लटका रहा।हड़ताल कार्यक्रम को सफल बनाने मेंअमर कुमार,निधि कुमारी, गौरव श्रीवास्तव,पंकज चौधरी, मिथिलेश कुमार,श्रीलाल यादव आदि की सराहनीय भूमिका रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की...