रांची, जुलाई 26 -- रांची, संवाददाता। झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक कर्मचारी संघ की ओर से शनिवार को एक होटल में स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक सीपी सिंह ने कहा कि ग्रामीण बैंक, गांवों की आत्मा है। इसकी मजबूती से ही आत्मनिर्भर भारत संभव है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधा आज जिस स्तर तक पहुंची है, उसमें कर्मचारियों के योगदान को नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता। वहीं, संघ के महासचिव नितेश कुमार मिश्रा ने कहा कि ग्रामीण बैंक ने न केवल बैंकिंग सेवा दी है, बल्कि गांवों को जोड़ा है, लोगों को जगाया है। उन्होंने कहा कि यह स्वर्ण जयंती वर्ष, उस संघर्ष की याद दिलाता है, जिसने देश के कोने-कोने में ग्रामीण बैंकिंग की अलख जगाई। बताया कि दो अक्तूबर 2024 को क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अपनी स्थापना के 50वें वर्ष में ...