औरंगाबाद, दिसम्बर 20 -- बिहार ग्रामीण बैंक की संडा शाखा में कार्यरत अधिकारी निवेदिता रानी के छपरा स्थानांतरण के अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। शाखा प्रबंधक प्रीतम कुमार ने उन्हें अंगवस्त्र व स्मृति-चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वक्ताओं उनके कार्यकाल की सराहना की और कहा कि ग्राहकों के साथ उनका बेहतर संबंध रहा। पूरे लगन के साथ उन्होंने बैंक की सेवा की। कार्यक्रम में शाखा की अधिकारी किरण बाई और कैशियर कुंदन कुमार ने भी उन्हें सम्मानित किया, जबकि बैंक मित्र मुकेश कुमार पांडेय, अमित कुमार, राजेश कुमार तथा कार्यालय परिचारी महेंद्र कुमार सहित अन्य कर्मियों ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए भावी दायित्वों के लिए शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...