कौशाम्बी, नवम्बर 11 -- ग्रामीण बैंक की तिल्हापुर शाखा के कर्मचारी ने मंगलवार को चलती ऑटो में युवती के साथ छेड़खानी की। मामले की शिकायत पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। विभागीय कार्रवाई के लिए बैंक के उच्चाधिकारियों को भी पत्र लिखा गया है। सरायअकिल थाना क्षेत्र की एक युवती ने बताया कि मंगलवार को वह अपनी मौसी के साथ किसी काम से प्रयागराज गई थी। वहां से ऑटो पर सवार होकर घर लौट रही थी। रास्ते में ऑटो सवार ग्रामीण बैंक की तिल्हापुर शाखा के कर्मचारी ने छेड़खानी शुरू कर दी। विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए धमकी दी। इस पर पीड़िता ने पुलिस को फोन कर दिया। मौके पर पहुंची पिपरी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि मुकदमा कायम कर उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है। बैंक के आला अधिकारियों को विभागी...