बागेश्वर, जुलाई 21 -- उत्तराखंड ग्रामीण बैंक कर्मचारी संघ के आह्वान पर बैंक कर्मियों ने अपनी आईपीओ की मांगों को लेकर सोमवार सुबह दस से शाम पांच बजे तक बांह पर काला फीता बांधकर विरोध जताया। राजेंद्र सिंह मेहता वरिष्ठ उपाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यक्रम चला। तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों ने विरोध स्वरूप बांह पर काली पट्टी बांधकर कार्य किया। वक्ताओं ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी वह आंदोलन जारी रखेंगे। इस मौके पर अनु शर्मा महासचिव, ललित मोहन नैनवाल, भास्कर साह, प्रशांत कुमार, सिमरदीप, गुंजन रावत, साबिर हुसैन मनदीप वर्मा आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...