गुमला, नवम्बर 20 -- घाघरा। झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक की आदर शाखा ने गुरुवार को मलगो निवासी महेश कुमार को 10 लाख रुपये का चेक सौंपा। यह राशि उनकी पत्नी स्व.मालती देवी के एसबीआई जनरल के तहत व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा दावा स्वीकृत होने के बाद प्रदान की गई। शाखा प्रबंधक संदीप कुमार सिंह ने आज क्लेम सर्टिफिकेट और चेक आज महेश कुमार को प्रदान किया।कार्यक्रम में सारंगो पंचायत के मुखिया राजेश बड़ाईक,आदर पंचायत की मुखिया यशमुनि कुमारी, बादल राम, निकेश कुमार साहू, लक्ष्मण कुमार, बैजनाथ उरांव, बैंक सखी मुन्नी उरांव, कार्तिक उरांव, बैंक कैशियर शिवकुमार दत्ता, सोनी कुमारी, गणेश बड़ाईक, विनोद तुरी सहित कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...