बस्ती, जून 15 -- बस्ती। उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक अधिकारी संगठन बस्ती ईकाई ने श्रद्धांजलि सभा की। श्रद्धांजलि सभा में 40 वर्षों से ट्रेड यूनियन में सक्रिय ग्रामीण बैंक कर्मियों के हित में सदैव संघर्ष करने वाले उत्तर प्रदेश में ग्रामीण बैंक संगठनों के मुख्य संरक्षक शिवाजी सिंह को श्रद्धांजलि दी गई। धर्मनाथ श्रीवास्तव ने बताया कि स्व. शिवाजी सिंह ने अपनी बैंकिंग सेवा की शुरुआत गोरखपुर ग्रामीण बैंक से की थी। अपने सेवाकाल में कार्मिकों की लड़ाई लड़ते रहे। श्रद्धांजलि सभा में वीरेंद्र पाल, आरपी सिंह, ओपी गुप्ता, हरिमोहन शुक्ला, अशोक सिंह, केके श्रीवास्तव, मनीष पांडेय, सचिन श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार श्रीवास्तव ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...