पटना, अप्रैल 28 -- बिहार के उत्तर एवं दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक एक मई 2025 से एक हो जाएंगे। इसके साथ ही उनके कर्मचारी और अधिकारी संगठनों ने भी आपस में विलय की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस क्रम में रविवार को दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक व उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के आफिसर्स और इम्प्लाइज फेडरेशन की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में चारों संगठनों से सात-सात सदस्य यानी कुल 28 सदस्यों की को-ऑर्डिनेशन कमेटी तथा तीन-तीन सदस्यों की कोर कमेटी का गठन किया गया। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक आफिसर्स फेडरेशन से ब्रह्मेश्वर कुमार, मोहम्मद नदीम अख्तर और लोकेश चन्द्र सिन्हा, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक आफिसर्स फेडरेशन से प्रदीप कुमार मिश्र, नीरज कुमार चौधरी व त्रिपुरारी चतुर्वेदी, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक इम्प्लाइज फेडरेशन से शंभु कुमार, कुंदन कुमार राव व प्रेम शंकर झा त...