पटना, सितम्बर 7 -- बिहार ग्रामीण बैंक के अधिकारी और कर्मचारी बैंक के निजीकरण का विरोध करेंगे। ग्रामीण बैंक गरीब ग्रामीण जनता, बीपीएल और छोटे कारोबारी की आर्थिक सामाजिक प्रगति तथा ग्रामीण रोजगार सृजन के लिए कार्य करते रहा है। इसके 22 हजार शाखाओं में से 90 फीसदी गांव में कार्यरत हैं तथा सकल ऋण में 80 फीसदी प्राथमिकता क्षेत्र में निवेश है। जनधन खाते खोलने व सरकारी आर्थिक कार्यक्रमों की सफलता में अभूतपूर्व योगदान कर रहा है। रविवार को ये बातें ऑल इंडिया ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव डीएन त्रिवेदी ने कही। वे बेली रोड स्थित किसान पैलेस में बिहार ग्रामीण बैंक इम्प्लाइज फेडरेशन और बिहार ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन के संयुक्त प्रथम त्रैवार्षिक अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे। वहीं, मुख्य अतिथि ऑल इंडिया ग्रामीण बैंक इम्प्लाइज एसो...