जमशेदपुर, अगस्त 15 -- जमशेदपुर। बोड़ाम स्थित पतीपानी प्राथमिक विद्यालय में लक्ष्य फाउंडेशन ने 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया। मुख्य अतिथि वॉइस ऑफ ह्यूमैनिटी के संस्थापक हरि सिंह राजपूत ने विशिष्ट अतिथियों संग ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीत गाए और नेताजी सुभाष चंद्र बोस व भगत सिंह पर भाषण देकर कार्यक्रम को जीवंत बनाया। मौके पर अतिथियों ने बच्चों को पाठ्यसामग्री और मिठाई के पैकेट वितरित किए। लक्ष्य फाउंडेशन के संस्थापक विश्वनाथ दत्ता ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जहां शहरी निजी स्कूलों में बच्चों को भरपूर सुविधाएं मिलती हैं, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में संसाधनों की कमी है। इस कमी को दूर ...