हरिद्वार, मई 12 -- बहादराबाद, भगवानपुर ब्लॉक के 42 स्कूलों में योग और चित्रकला प्रतियोगिता कराई गई। बहादराबाद के राष्ट्रीय कन्या जूनियर हाईस्कूल की छात्रा राजनंदिनी ने प्रथम स्थान पाया। वहीं साक्षी, राशी और आरुषि ने अपनी कला व योग प्रतिभा से सबका मन मोह लिया। भगवानपुर से उजैफा, शिवानी, और अजीम ने प्रथम पुरस्कार जीता। कशिश शर्मा और ताजरियां ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लक्सर के विशाल, और खानपुर के दीपक ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने क्षेत्र का गौरव बढ़ाया। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. स्वास्तिक सुरेश ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में इस प्रकार की योग प्रतियोगिताएं न केवल बच्चों में स्वस्थ जीवनशैली के बीज बो रही हैं बल्कि बुजुर्ग और युवा पीढ़ी भी इससे प्रेरित हो रही है। राष्ट्रीय आयुष मिशन के नोडल अधिकारी डॉ. अवनीश उपाध्याय ने कहा, य...