जहानाबाद, मई 19 -- इन्जोर में करीब दस लाख रुपये की लागत से बने खेल मैदान का हुआ उदघाट्न स्टेडियम में बनाए गए हैं बास्केटबॉल कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट एवं रनिंग पैड मेहन्दीया, एक संवाददाता। प्रखंड के इंजोर उच्च विद्यालय में खेल मैदान मैदान का उद्घाटन किया गया। उदघाटन जनता दल यू के प्रदेश सचिव जितेंद्र पटेल ने किया। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए जितेंद्र पटेल ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार में पूरे बिहार के सभी पंचायतों में खेल मैदान एवं स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है ताकि गांव गवई के बच्चों को भी खेल के दुनिया में आगे बढ़ने का अवसर मिल सके एवं उनकी प्रतिभा का विकास हो। बिहार सरकार बिहार के सभी क्षेत्रों में विकास के प्रति कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के शासनकाल में सरकारी नौकरियों की भरमार है। एक साथ दो लाख...