बगहा, दिसम्बर 13 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय एनईपी और निपुण भारत के तहत कदम प्रोग्राम बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा को मजबूत बनाने का प्रभावी माध्यम है। ये शिक्षक अब अपने स्कूलों में इसे लागू कर ग्रामीण बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाएंगे। उक्त बातें डायट की प्राचार्या मधु कुमारी ने शनिवार को कही। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कुमारबाग एवं ह्यूमाना पीपुल टू पीपुल इंडिया (हप्पी) संस्था द्वारा कक्षा 1 से 5 के बच्चों के समग्र विकास एवं लर्निंग गैप को पूरा करने के उद्देश्य से संचालित कदम प्रोग्राम के तहत सिकटा और चनपटिया ब्लॉक के 37 विद्यालय के शिक्षकों का एक दिवसीय ओरिएंटेशन ट्रेनिंग का सफल आयोजन किया गया। ट्रेनिंग के प्रमुख भागों में कदम टूलकिट का विस्तृत विवरण, राष्ट्रीय शिक्षा नीति तथा निपुण भारत मिशन पर विशेष जोर दिया गया। शिक्षकों को आध...