धनबाद, जून 2 -- महुदा। कपुरिया फुटबॉल मैदान में संचालित निशुल्क ग्रामीण फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर के प्रशिक्षु गुड़िया कुमारी का बिहार पुलिस में चयन होने से सेंटर में खुशी है। इससे एक माह पूर्व सेंटर की एक प्रशिक्षु पुटकी निवासी शिवानी कुमारी का भी बिहार पुलिस में चयन हुआ था। एक माह में सेंटर को मिली दोहरी सफलता से प्रशिक्षु व संचालक काफी खुश है। टाटा भेलाटांड़ कोलियरी निवासी रामाशंकर हरिजन की पुत्री गुड़िया कुमारी टाटा डीएवी स्कूल सिजुआ में अध्ययनरत है। गुड़िया की सफलता पर सेंटर के संचालक व प्रशिक्षक रंजीत दसौंधी ने मिठाई खिला बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...