हजारीबाग, दिसम्बर 12 -- चौपारण प्रतिनिधि बच्छई में सम्मान समारोह आयोजित कर सीजील में सफलता हाशिल कर अधिकारी बने अरविंद राणा व उनके माता पिता को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। बच्छई टांड़ पर आयोजित यह कार्यक्रम गांव के लिए खुशी और गर्व का बन गया। उपस्थित सभी लोगों ने अरविंद की इस उपलब्धि को गांव के लिए गौरव का विषय बताया। मंच संचालक शिक्षक प्रकाश यादव ने कहा कि अरविंद ने बच्छई गांव का सम्मान बढ़ाया है। शिक्षक विजय सिन्हा ने कहा कि अरविंद की सफलता अन्य युवाओं को भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देगी । कार्यक्रम का आयोजन वार्ड सदस्य सुदीप यादव, विजय यादव, और दीनानाथ यादव सहित अन्य ग्रामीणों के सहयोग से किया गया। अरविंद ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के आशीर्वाद, भाई और गुरुजनों के मार्गदर्शन को दिया। इस समारोह में स्थानीय मुखिया बिरे...