बगहा, जुलाई 9 -- बेतिया। मशाल खेल प्रतियोगिता ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को पहचानकर उसे उचित अवसर प्रदान करने के लिए बिहार सरकार द्वारा आयोजित प्रतियोगिता है। इसके माध्यम से सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को मंच प्रदान किया जा रहा है। उक्त बातें राजकीय प्राथमिक विद्यालय, बगही में मंगलवार को आयोजित प्रखंडस्तरीय मशाल प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर बैरिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी कर्मजीत राम ने कही। इसके पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी कर्मजीत राम, जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष गोविंद झा, उच्च माध्यमिक विद्यालय भितहा के व्यवस्थापक डॉ दिवाकर राय, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बथना के व्यवस्थापक दिनेश्वर मिश्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। स्वागत भाषण डॉ दिवाकर राय ने दिया, जबकि मंच संचाल...