बोकारो, सितम्बर 24 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो जिला क्रिकेट संघ की मैनेजिंग कमेटी की बैठक मंगलवार को सेक्टर 5 स्थित कार्यालय में संपन्न हुई। इसकी जानकारी बीडीसीए के अध्यक्ष पीएन सिंह ने दी। बताया कि अंतर विद्यालय (अंडर 15) टूर्नामेंट के लिए जिले की 20 टीमों को आमंत्रित किया गया है। बैठक में ग्रामीण क्षेत्र के क्रिकेट प्रतिभाओं को तरासने के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। निर्णय के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र के क्रिकेटरों के लिए प्रखंड स्तर से टूर्नामेंट आयोजित किए जाएंगे। बोकारो जिले की 9 प्रखंड के टीमों का गठन बीडीसीए के पदाधिकारी व प्रखंड के जनप्रतिनिधि के सहयोग से होगा। टूर्नामेंट के माध्यम से प्रतिभाशाली क्रिकेटरों का चयन कर प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से उन्हें कुशल प्रशिक्षकों की देखरेख में प्रशिक्षित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की...