प्रयागराज, अगस्त 29 -- प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय में चल रहे 'दीक्षोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को आयोजित प्रतियोगिताओं में ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। गोद लिए गए गांवों सराय बहार, इस्माइलगंज, पूरनपुर, सड़वां कला और महुआरी से आए 260 विद्यार्थियों ने भाषण, कहानी लेखन, चित्रकला और परंपरागत खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रथम तीन विजेताओं (समूहवार) को आगामी 11 सितंबर को आयोजित विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की ओर से सम्मानित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...