गुमला, सितम्बर 4 -- गुमला। गुमला ग्रामीण पोल्ट्री स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड की 23वीं वार्षिक आमसभा शनिवार को आयोजित की जायेगी। समिति की अध्यक्ष पूर्णिमा देवी ने जानकारी देते हुये बताया कि छह6सिंतबर को पूर्वाहृन 11बजे से अपराहृन तीन बजे तक जिला मुख्यालय स्थित बख्तर साय-मुंडल सिंह स्मृति भवन में वार्षिक आमसभा आयोजित होगी। आमसभा में पिछले वित्तीय में बेहतर उत्पादन करने वाले तीन उत्पादकों को सम्मानित किया जायेंगा। साथ ही वर्ष 2025-26 की कार्य योजना व बजट को अनुमोदित-स्वीकृत की जायेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...