लखीमपुरखीरी, अप्रैल 20 -- लखीमपुर। ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना को लेकर इसके संचालन व योजनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए अब ग्राम पंचायतों प्रधान, पंचायत सहायक, स्वयं सहायता समूह के सदस्य को ब्लॉक पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण की शुरुआत हो गई है। इसका रोस्टर जारी हो गया है। प्रशिक्षण स्थल पर सुबह साढ़े नौ बजे पहुंचने का निर्देश दिया गया है। जिला पंचायत राज अधिकारी ने इसके लिए सभी सहायक विकास अधिकारियों को पत्र जारी कर प्रशिक्षण में सभी को प्रतिभाग कराने को कहा है। जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह ने बताया कि जलजीवन मिशन के तहत ग्राम पंचायतों में पाइप पेयजल योजना चल रही है। इस योजना के बारे में जानकारी देने के लिए ग्राम पंचायत सहायक, ग्राम पंचायत के स्वयं सहायता समूह के एक सदस्य को ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसकी शु...