देवरिया, सितम्बर 9 -- देवरिया, निज संवाददाता। ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना के अंतर्गत विभिन्न घटकों की जानकारी प्रदान करने हेतु सोमवार को सदर विकास खंड के सभागार में पंचायत सहायकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कराया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सहायक विकास अधिकारी विंध्याचल सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस दौरान राज्य प्रशिक्षक अजीत तिवारी ने कहा कि ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना में आम जनमानस की सहभागिता बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजनाओं की पृष्ठभूमि जल जीवन मिशन, नीर निर्मल परियोजना के संदर्भ में जानकारी प्रदान किया तथा बताया कि दिसंबर 2022 के पहले जल जीवन मिशन के अंतर्गत बनी टंकियों को बिना अभिलेख तथा बिना स्थलीय निरीक्षण के हैंड ओभर कर दिया जाता था। जिसमें अधिकतर ग्राम पंचायत को हैंड ओवर नोट भी नहीं दिए जाते थे। लेकिन व...