लखीमपुरखीरी, अप्रैल 28 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। जल जीवन मिशन को लेकर ब्लाक कुम्भी गोला में प्रथम बैच का प्रशिक्षण दिया गया। जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर रायबरेली द्वारा आयोजित प्रशिक्षण में ग्रामीण पेयजल आपूर्ति परियोजनाओं के संचालन और रखरखाव व हैण्ड ओवर, टैकओवर को लेकर जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान जल आपूर्ति परियोजनाओं का पंचायत को हस्तांतरण और जलापूर्ति प्रबंधन प्रणाली को बताया गया। इस मौके पर विकास खण्ड कुम्भी गोला मे ब्लॉक सहायक विकास अधिकारी पंचायत अवनीश त्रिपाठी, डीपीआरसी रागिनी गिरि,प्रशिक्षक मान सिंह वर्मा, रविश खान सहित तमाम पंचायत सहायक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...