मुंगेर, जुलाई 24 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। मन में जब कुछ बड़ा लक्ष्य हासिल करना हो तो इंसान किसी भी परिस्थिति में उसे हासिल कर ही लेता है। प्रखंड के बहिरा पंचायत के भदौरा गांव की शिक्षक विक्रम कुमार सिंह और शिक्षिका मां पूनम कुमारी की चार पुत्रियों में बड़ी पुत्री रिमझिम रानी ने गांव में ही रहकर राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) क्वालीफाई किया। परिवारके साथ गांव के लोग भी रिमझिम की इस विशिष्ट उपलब्धि को लेकर काफी खुश है। दिलचस्प बात है कि नेट क्वालीफाई करने वाली रिमझिम की प्रारंभिक से लेकर मैट्रिक तक की पढ़ाई गांव से ही हुई है और उच्च शिक्षा भी गांव में रहकर और यही से आवागमन कर प्राप्त किया। रिमझिम की प्रारंभिक शिक्षा मध्य विद्यालय भदौरा से शुरू हुई। प्लस टू उच्च विद्यालय वृंदावन गालिमपुर में मैट्रिक प्रथम डिविजन से पास हुई। इंटर और स...