फिरोजाबाद, अक्टूबर 8 -- फिरोजाबाद, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना में शासन ने पारदर्शिता बरतने के लिए ग्रामीणों को राहत देने का काम किया है। इस बार ग्रामीण स्वयं आवास प्लस एप पर सर्वे कर सकते हैं। संबंधित व्यक्ति को अपनी झोपड़ी एवं कच्चे मकान की फोटो सहित पूरा ब्यौरा अपलोड करना होगा। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत सभी ग्राम पंचायतों में सर्वे का कार्य कराया जा रहा है। शासन और प्रशासन का उद्देश्य है, कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को आवास मिल सके। ताकि संबंधित व्यक्ति और उसके बच्चे सुरक्षित रह सके। साथ ही अच्छी शिक्षा प्राप्त कर बेहतर नागरिक बन सकें। लेकिन इस बार ग्राम पंचायत सचिवों, ग्राम प्रधानों की मनमानी नहीं चल सकेगी। साथ ही सर्वे करने वाले कर्मचारी भी आवास दिलाने के नाम पर धन की वसूली नहीं कर सकेंगे। परियोजना निदेशक सुभाष चंद्र...