जमशेदपुर, दिसम्बर 5 -- झारखंड सरकार की ओर से 15वें वित्त आयोग की अनुशंसा के तहत स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाते हुए 64 करोड़ 67 लाख 7 हजार रुपये आवंटित किए गए हैं। यह राशि ग्रामीण पीएचसी और उपकेंद्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) में परिवर्तन, ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट (बीपीएचयू) की स्थापना, तथा अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (यूएचडब्ल्यूसी) के रिकरिंग खर्च समेत विभिन्न गतिविधियों के लिए जारी की गई है। अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह द्वारा सभी जिलों के सिविल सर्जनों को भेजे गए आदेश में स्पष्ट किया गया कि राशि का उपयोग भारत सरकार की ऑपरेशनल गाइडलाइंस के अनुसार ही किया जाएगा। कुल आवंटित राशि 24 जिलों में बांटी गई है। इसमें पूर्वी सिंहभूम को 8.66 करोड़ रुपये, पश्चिमी सिंहभूम को 2.19 और सरायकेला को 20.2 करोड़ रुपय...