मऊ, सितम्बर 11 -- मुहम्मदाबाद गोहना। विकासखंड मुहम्मदाबाद गोहना के ग्राम पंचायत बनियापार में बुधवार की शाम मुख्य अतिथि मंडलायुक्त मनीष चौहान और डीआईजी सुनील सिंह की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन हुआ। मंडलायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों को उनके विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से ग्राम पंचायत के समस्त पात्र लोगों का चयन कर उन्हें योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से पूछा कि बच्चों का आंकड़ा अन्य जानकारी दें। जिस पर सही आंकड़ा नहीं बता सकी। जिसको उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि इसकी रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को दें। जमीन संबंधित पैमाइश एवं अन्य समस्याओं के निदान के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारी को जल्द से जल्द निस्तारण कराए। चौपाल में डीआईजी सुनील सिंह ने गांव में अवैध रूप से शराब की तस्करी, हिस्ट्री ...