चतरा, मई 24 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय में जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना का कार्य पिछले छह माह से बंद है। वैसे में प्रखंड के ग्रामीणों को इस वर्ष भी पाइप से जलापूर्ति किए जाने की संभावना दूर दूर तक नहीं दिख रहा है। बताया गया कि पाईप जलापूर्ति योजना का कार्य पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के द्वारा 33 करोड़ 39 लाख 87000 रुपए की लागत से किया जा रहा है। इस योजना के तहत संपूर्ण प्रखंड को आच्छादित किया जाना है। योजना को वर्ष 2024 के दिसंबर माह में ही पूरा किया जाना था। परंतु निर्माण कार्य करा रहे एमए संजय शर्मा इंजिकॉम प्राइवेट लिमिटेड धनबाद द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। समय पर कार्य पूरा नहीं हो पाया है। यहां तक कि पिछले छह माह से निर्माण कार्य बंद है। बताया गया कि कंपनी द्वारा अभी तक प्रखंड के विभिन्न गा...