पीलीभीत, जून 19 -- पूरनपुर। थाना माधोटांडा क्षेत्र के गांव नवदिया सुखदासपुर के रहने वाले कालीचरन पुत्र छोटेलाल ने थाने में तहरीर दी है। इसमें कहा गया हैकि उनकी कृषि भूमि को उनके भतीजे जबरदस्ती जोत रहे थे। विरोध करने पर अनिल, युज्ञराज, राजेंद्र प्रसाद और पड़ोसी महेश चंद्र ने मारपीट करते हुए जान से मारने की नीयत से उस पर बांके से हमला कर दिया था। जिससे वह घायल हो गया। ग्रामीण ने मामले में कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...